इंजीनियरिंग छात्रों को कोचिंग देने के लिए दिल्ली जैसे शहर में बहुत सारे अकैडमी है, कुछ छात्रों के भविष्य को बनाना अपना कर्तव्य समझते हैं तो कुछ सिर्फ पैसा कमाना, कुछ को तो छात्रों के भविष्य से कोई लेना देना ही नहीं। ऐसा ही एक विडियों वायरल हुआ है जिसमें एक इंजीनियरिंग छात्र ने IES MASTER की सारी पोल खोलकर रख दी। Sauvik Saha जिन्होने GATE में AIR-3 प्राप्त किया है। विडियों में इस सीविल इंजीनियरिंग छात्र ने दावा किया कि IES MASTER नामक कोचिंग अकैडमी ने उनका नाम लेकर अपना प्रमोशन कर रही है। मैं सभी छात्रों से अनुरोध करता हूं कि जब भी आप इंजीनियरिंग अकैडमी में ऐड्मिशन लेने के लिए सोच रहे हो तो उसके बारे में पहले जांच पड़ताल कर लें।