खांडसा रोड कांग्रेस की जनआक्रोश रैली का न्योता दिया : मोहित मदनलाल ग्रोवरखांडसा रोड कांग्रेस की जनआक्रोश रैली का न्योता दिया : मोहित मदनलाल ग्रोवर 6 जनवरी को पटौदी रोड में होने वाली जन आक्रोश रैली को लेकर लोगो में भारी उत्साह है, मोहित मदनलाल ग्रोवर आज खांडसा रोड का दौरा कर लोगो को रैली में आने का न्योता दिया मोहित ग्रोवर का कहना हैं की इस रैली में अखिल भारतीय कांग्रेस के मिडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला मुख्य वक्ता होंगे और भाजपा सरकार के कारनामों की पोल खोलने का काम करेंगे, खांडसा रोड में अपने दौरे के दौरान वहां मौजूद दुकानदारों ने मोहित मदनलाल ग्रोवर का बहुत जबरदस्त स्वागत किया